जिला लखीमपुर खीरी ग्राम सेमरा विधानसभा 143 कस्ता खीरी मैं आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी की बैठक
जिला लखीमपुर खीरी ग्राम सेमरा विधानसभा 143 कस्ता खीरी मैं आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी की बैठक संपन्न हुई बड़े भाई एडवोकेट नगीना सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी व (काशीराम) जी के मिशन मोमेंट के त्याग को आगे बढ़ते हुए सभी ग्राम वासियों ने पार्टी को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया और कहा मैं पार्टी को सभी लोग बड़ी मजबूती के साथ मजबूत करने के लिए कार्य करूंगा जिसमें मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष सतीश भार्गव जी और विधानसभा युवा मोर्चा महिला बिग की अध्यक्ष अंजलि राज जी गोदिया पूर्वां सेक्टर प्रभारी हरदयाल दादा जी बाकी सभी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता गढ़ मौजूद रहे मैं सभी लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। अध्यक्ष रविकांत गौतम आजाद समाज पार्टी विधानसभा 143 कस्ता।
