January 14, 2026

क्वार्सी के रियाज कॉलोनी में नए प्रेमी के साथ म‍िलकर प्रेम‍िका ने बेरहमी से की पुराने प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्‍या


क्वार्सी के रियाज कॉलोनी में नए प्रेमी के साथ म‍िलकर प्रेम‍िका ने बेरहमी से की पुराने प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्‍या
प्रेमी के सहयोग से एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दी। मामले में मृतक के भाई ने युवती व उसके प्रेमी एवं पिता के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अलीगढ़ निवासी गली नंबर छह, मोहम्मद नगर मल्लाह का नगला थाना क्वार्सी निवासी गालिब सोमवार की शाम को स्कूटी से कहीं गया था। शाम तीन बजे उसने अपने भाई तालिब खान को फोन किया कि वह जवां के एस डंपयार्ड में है।रियाज कालोनी थाना क्वारसी निवासी जरीन पुत्री नदीम ने उसे फोन कर यहां बुलाया है वह व उसका साथी अयाज पुत्र आबाद निवासी पत्थर वाली गली, केला नगर,थाना क्वारसी उसकी हत्या करना चाहते हैं। इतना कहने के बाद फोन कट गया उसके बाद फिर गालिब से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।परिजन उसे तलाश करते हुए एस डंप यार्ड पहुंचे। जहां रात करीब 10 बजे उन्होंने गालिब के रक्त रंजित शव को बरामद कर लिया जहां चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। स्वजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात में ही मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं रात भर भागदौड़ कर आरोपित दोनों प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। जहां उन्होंने स्वीकार किया कि गालिब को मारने से पहले रबड़ी खिलाई थी। जिस में विषाक्त पदार्थ डाला था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *