सीओ गोला रमेश तिवारी के नेतृत्व में की गई पैदल गस्त
लखीमपुर :सीओ गोला रमेश तिवारी के नेतृत्व में की गई पैदल गस्त गोला थाना प्रभारी अंबर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में की पैदल गस्त पैदल गस्त से अराजक तत्वों में मचा हड़कंप जनता को सुरक्षित रहने का दिलाया भरोसा पैदल गस्त का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को कायम रखना आम जनता को सुरक्षा का हुआ एहसास शिवम चौराहा, अशोक चौराहा, विकास चौराहा तक पैदल गस्त किया गया।
