लखीमपुर खीरी कोतवाली सदर क्षेत्र के सेठ घाट चौकी के अंतर्गत दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई
लखीमपुर खीरी कोतवाली सदर क्षेत्र के सेठ घाट चौकी के अंतर्गत दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।विवाद के दौरान एक पक्ष के व्यक्ति का सिर फट गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुँचाकर उपचार कराया।जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष आमिर बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय से जुड़े हैं और एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।परिवार में बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुँच गया।पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
