अजमानी ट्रैक्टर्स की विधिवत हो जांच,तो होंगे चौंकाने वाले खुलासे जे0पी0मिश्रा
अजमानी ट्रैक्टर्स की विधिवत हो जांच,तो होंगे चौंकाने वाले खुलासे जे0पी0मिश्रा
लखीमपुर खीरी अजमानी के यहां युवक द्वारा आत्मदाह मामले में 24 घंटे के ऊपर बीत जाने के बाद भी पुलिस को नही मिली तहरीर।
घटना स्थल से भी पुलिस नही हासिल कर सकी सी सी टीवी फुटेज।विक्की अजमानी ने पुलिस को बताया सी सी टीवी फुटेज का पासवर्ड मैनेजर को हैं पता।अजमानी ट्रैक्टर शोरूम के बाहर खड़े पुराने ट्रैक्टरों को भी अजमानी ने अपनी जगह से कराया गायब?? शायद उन ट्रैक्टर्स के नही थे कागजात घटना के दिन शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पुराने ट्रैक्टरों को हटाने का वीडियो वायरल यदि हो जाये पुराने खड़े ट्रेक्टरों के दस्ता वेज की जांच तो हो सकता है– बड़ा खुलासा सूत्रों के मुताबिक एनसीआर से ट्रेक्टर लाकर बेचते है–अजमानी। कभी भी ट्रेक्टर के कागज नही दे पाते?यदि देते भी हैं, तो क्राइम ब्रांच को लगाकर हो सकता है बड़ा खुलासा ।
