खमरिया चौकी प्रभारी का बड़ा गुड वर्क देर शाम लग्जरी गाड़ी सहित चार तस्करों को धर दबोचा
लखीमपुर:खमरिया चौकी प्रभारी का बड़ा गुड वर्क देर शाम लग्जरी गाड़ी सहित चार तस्करों को धर दबोचा थाना ईसानगर खमरिया चौकी प्रभारी शिव प्रकाश पांडे का बड़ा गुड वर्क देर शाम लग्जरी गाड़ी सहित चार तस्करों को धर दबोचा, खमरिया चौकी प्रभारी शिव प्रसाद पांडे को देखकर गाड़ी भगाने का किया प्रयास, चौकी प्रभारी का पीछा करने से तस्कर गाड़ी छोड़ गन्ने के खेत में भागे, चौकी इंचार्ज बहादुरी दिखाते हुए तस्करों को मैं कीमती सामान के साथ धर दबोचा।
