इंटरनेशनल स्कूल का आज आगाज हुआ अडवेंट इंटरनेशनल स्कूल के एमडी ने डिनर पार्टी का आयोजन

लखीमपुर:बिजुआ कस्बे में खुले अडवेंट इंटरनेशनल स्कूल का आज आगाज हुआ अडवेंट इंटरनेशनल स्कूल के एमडी ने डिनर पार्टी का आयोजन किया जिसमे क्षेत्र के लोग शामिल हुए बिजुआ कस्बे इंग्लिश मीडियम स्कूल न होने से अभिवावको को अपने बच्चो को पढ़ने के लिये भीरा,दाऊदपुर दूर भेजना मजबूरी बन गया था बिजुआ कस्बे में खुले अडवेंट इंटरनेशनल स्कूल (इंग्लिश मीडियम )बिजुआ खीरी में एडमिशन होना शुरू व बच्चो के लिये खेलकूद बेहतरीन मॉडल के झूले लगाएं गए है।
