साइबर क्राइम थाना खीरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निघासन निवासी श्रीष चंद्र कुमार के खाते से निकाली गई ₹1,10,000 की रकम वापस कराई
लखीमपुर – साइबर क्राइम थाना खीरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निघासन निवासी श्रीष चंद्र कुमार के खाते से निकाली गई ₹1,10,000 की रकम वापस कराई। फ्रॉडस्टर ने क्रेडिट कार्ड से ओटीपी लेकर धन निकासी की थी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई कर संबंधित खाते को होल्ड कर मर्चेंट कंपनी से समन्वय कर राशि वापसी सुनिश्चित की गई। पीड़ित ने साइबर टीम का आभार जताया
