कस्ता चौकी अंतर्गत कस्ता ममरी रोड भारत गैस एजेंसी के पास आवारा जानवर से हुआ एक्सीडेंट
कस्ता:कस्ता चौकी अंतर्गत कस्ता ममरी रोड भारत गैस एजेंसी के पास आवारा जानवर से हुआ एक्सीडेंट भीखमपुर कस्बा निवासी सचेंद्र मिश्रा उर्फ इंटू मिश्रा निवासी भीखमपुर जोकि इंडियन बैंक फट्टेहपुर शाखा में गन मैन के रूप में कार्य कार्यरत है जो कि हर रोज के भांति अपने घर भीखमपुर आ रहे थे रास्ते में कस्ता भारत गैस एजेंसी के पास उनका आवारा जानवर से एक्सीडेंट हो गया मौके पर कस्ता पुलिस ने एंबुलेंस से मितौली सीएससी भेजा।
