केजरीवाल जितना फेंकते हैं उनको तो ओलंपिक में होना चाहिए शायद भारत को एक दो मैडल ही आ जाते – आकाश आनंद, नेशनल कोऑर्डिनेटर, बीएसपी
दिल्ली :केजरीवाल जितना फेंकते हैं उनको तो ओलंपिक में होना चाहिए शायद भारत को एक दो मैडल ही आ जाते – आकाश आनंद, नेशनल कोऑर्डिनेटर, बीएसपी बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने फिर बोला केजरीवाल पर हमला, दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बीते 11 साल से दिल्ली की जनता से सिर्फ वादे ही किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। हर वादे को पूरा करने की बजाय केजरीवाल ने लोगों को धोखा दिया। खास तौर से आम आदमी पार्टी की शिक्षा नीति की पोल खोलते हुए आकाश आनंद ने कहा कि अगर कोई बच्चा नौवीं में फेल हो जाए तो उस पर मेहनत करने के बजाय केजरीवाल जी उसे ओपन स्कूल में भेज कर पल्ला झाड़ लेते हैं और इसके बाद दिल्ली के स्कूलों के शानदार नतीजों का ढिंढोरा पीटने लगते हैं। ऐसे ही उन्होने हर क्षेत्र में धोखा देने का काम किया।उन्हे नेता नहीं बल्कि एथलीट होना चाहिए शायद लंबा लंबा फेकने में वो कोई मैडल ही लेते आते।200 यूनिट फ्री बिजली की कीमत दिल्ली का बच्चा बच्चा आज भी चुका रहा है। 200 यूनिट बिजली के बदले दिल्ली को मिली जहरीली हवा, गंदी यमुना, स्कूलों की बदहाली, गली गली शराब की दुकानें। बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री आकाश आनंद ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केजरीवाल ने 200 यूनिट फ्री बिजली के बदले दिल्ली के जीवन को बदहाल कर दिया। हालत ये हो गई है कि आज दिल्ली ना साफ पीने का पानी है और ना ही सांस लेने को साफ हवा।अरविंद केजरीवाल के पास मौका था, दलित, OBC समाज से मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमत्री और राज्यसभा सांसद देने का लेकिन उन्होने नहीं दिया.. क्योंकि उन्होने कभी भी हमारे समाज को सम्मान की नजरों से देखा ही नहीं। आकाश आनंद, नेशनल कोऑर्डिनेटर, बीएसपी।
