संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षिये लडकी की मौत
अयोध्या:संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षिये लडकी की मौत मौके पर नजदीकी पुलिस मौजूद घर के दक्षिण दिशा बाग आम के पेड मे दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर की आत्म हत्या पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम कराने की कर रही तैयारी मृतका की अगले माह अप्रैल मे थी शादी एक बहन एक भाई थी मृतका कोतवाली वीकापुर क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस चौकी मोतीगंज के राम पुर जोहन पूरे सहिवनतारा का मामला मौके पर मोतीगंज चौकी प्रभारी मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर मौजूद।
