मितौली – विकास खंड की ग्राम पंचायत बबौना में बनी गांव की सरकार ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने अपने 12 ग्रामपंचायत सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से ली शपथ। खंडविकास अधिकारी चंदन देव पांडेय ने दिलाई शपथ।27 मई को होगी ग्राम सभा की बैठक सुरक्षा के लिए पुलिस र शपथ ग्रहण के दौरान रही मौजूद।