तहसील गोला गोकर्णनाथ जनपद खीरी का मुख्य द्वार कभी भी किसी की जान लेने के लिए तैयार
गोला:तहसील गोला गोकर्णनाथ जनपद खीरी का मुख्य द्वार कभी भी किसी की जान लेने के लिए तैयार है परंतु किसी ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया बिना सरिया के बनाए गए पिलर पर गेट बनाया गया है जो की आधे से ज्यादा पिलर टूट चुका है कभी भी गिरकर किसी बड़े हादसे को दावत देने के लिए एकदम तैयार है प्रशासन को तत्काल पिलर को सही कराया जाए जिससे किसी अनहोनी घटना को डाला जा सके गरीब मजदूर किसान पार्टी।
