लखीमपुर के रास्ते चलेगी आला हजरत एक्सप्रेस वाया बरेली दिल्ली हो कर जाएगी भुज तक
लखीमपुर के रास्ते चलेगी आला हजरत एक्सप्रेस वाया बरेली दिल्ली हो कर जाएगी भुज तक उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने मिलकर रेलवे बोर्ड को एक प्रपोजल भेजा है जिसमें भुज से बरेली के बीच में चलने वाली रोजाना गाड़ी आला हजरत एक्सप्रेस का विस्तार लखनऊ तक वाया पीलीभीत मैलानी लखीमपुर सीतापुर करने का प्रपोजल भेजा गया है।नई समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन रोज़ाना लखनऊ से रात्रि 10 बजे चलकर सीतापुर 12 बजे और लखीमपुर 12:50 पर गोला 01:20 पर मैलानी 2 बजे पूरनपुर 2:50 पर पीलीभीत सुबह 4 बजे होते हुए बरेली 5:50 पहुँचकर रिवर्सल लेकर 6:30 बजे भुज के लिए वाया रामपुर मुरादाबाद दिल्ली रेवाड़ी अलवर जयपुर अजमेर मारवाड़ पालनपुर के रास्ते भुज तक का सफ़र तय करेगी।उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे बोर्ड इसका प्रपोजल स्वीकार कर इसको स्वीकृति प्रदान कर देगा।इसके साथ लखीमपुर का दिल्ली का सफ़र और भी आसान हो जाएगा और साथ ही अपना लखीमपुर राजिस्थान और गुजरात से सीधा जुड़ जाएगा।
