लखीमपुर खीरी रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारियों ने किसान की जान ली
लखीमपुर खीरी रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारियों ने किसान की जान ली:आपको बताते चलें थाना हैदराबाद के अंतर्गत ग्राम बाबरपुर निवासी विकास पटेल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मेरे पिता राजेंद्र प्रसाद एक छोटे किसान थे खेत की पैमाइश के लिये प्रार्थना पत्र के माध्यम से क्षेत्रीय लेखपाल विजय मिश्रा, व राजस्व निरीक्षक विजय श्रीवास्तव ,द्वारा मेरे पिता से ₹10000 की पैमाइश हेतु रिश्वत मांगी गई परंतु पिता जी रिश्वत देने में सक्षम नहीं थे फिर भी राजस्व कर्मचारियों ने पीड़ित के ऊपर रिश्वत के पैसे के लिये दबाव बनाया पैसा न मिलने पर राजस्व कर्मचारी वहां से नाराज होकर चले गये तथा दूसरे दिन घूस खोर राजस्व कर्मचारियों ने अपने मनमाने ढंग से खेत की पैमाइश करके घूस का पैसा न मिलने पर खेत को झावर में निकाल दिया जिससे पीड़ित के पिता को मानसिक आघात पहुंचा और रिश्वत का पैसा न देने से घूस खोर राजस्व कर्मचारियों ने पीड़ित के पिता का खेत तालाब में निकालने से आत्महत्या कर ली जब कि योगी सरकार किसानों को सुरक्षित करने हेतु कई सरकारी योजनाये निकाल रहे परंतु उन्हीं के कर्मचारियों की प्रताड़ना से आय दिन किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे राजस्व विभाग घूस खोर राजस्व कर्मचारियों को बचाने में लगा हुआ।
