लखीमपुर को कोरोना कर्फ्यू से मिली छूट शासन से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह
लखीमपुर को कोरोना कर्फ्यू से मिली छूट शासन से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अग्रिम आदेशो तक बुधवार 2 जून 2021 से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बाजार खोलने का दिया आदेश।लखीमपुर जिले में कॉविड मरीजों की संख्या 600 से नीचे आ जाने के कारण कर्फ्यू में ढील दी गई है।दवा, पेट्रोल पंप, राशन की दुकानें एवं एलपीजी गैस को कर्फ्यू से अलग रखा गया है।शेष सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही खोले जा सकते हैं।रेस्टोरेंट्स को केवल होम डिलीवरी की ही इजाजत होगी तथा किसी भी धार्मिक स्थान पर एक बार में 5 से अधिक श्रद्धालु नहीं रह पाएंगे।वीकेंड लॉक डाउन जारी रहेगा।
