थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, चोरी की मोटरसाइकिल व फर्जी कागजात सहित अभियुक्त रूस्तम पुत्र जब्बार हुसैन को गिरफ्तार
लखीमपुर:थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, चोरी की मोटरसाइकिल व फर्जी कागजात सहित अभियुक्त रूस्तम पुत्र जब्बार हुसैन को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक विजय ढुल खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत थाना सिंगाही पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त रूस्तम पुत्र जब्बार हुसैन निवासी ग्राम बथुआ टाण्डा थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो नंबर यूपी 31 वी 0343 व फर्जी कागजात बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना सिंगाही पर भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
