राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर पलिया चीनी मिल के किसानों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले चीनी मिल के अंदर बैठे धरने पर
लखीमपुर:राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर पलिया चीनी मिल के किसानों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले चीनी मिल के अंदर बैठे धरने पर धरने को संबोधित करने गोला गोकरण नाथ से संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा और शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह संधू पहुंचे । काफी समय के बाद किसान चीनी मिल के अंदर प्रवेश हुए और केन जीएम के ऑफिस के सामने शांतिपूर्ण बैठ गए , दौरान केन जीएम और यूनिट हेड ने किसानों को समझाने का प्रयास किया किंतु किसान अपने गन्ना भुगतान दिए जाने की मांग पर अड़े रहे काफी समय बाद मौके पर एसडीएम पहुंचे जिनके समक्ष किसानों और चीनी मिल के यूनिट हेड से वार्ता हुई किंतु वार्ता बेनतीजा रही ।संगठन के जिला अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि तब तक 50 करोड़ रुपए की किसानों के खातों में भेजने की व्यवस्था करो किंतु कुछ किसान संपूर्ण भुगतान कराए जाने पर अरे रहे । खबर भेजने तक वार्तालाप सफल नहीं हो सकी और एसडीएम मौके पर मौजूद रहे। पटेल श्रीकृष्ण वर्मा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन।
