नाबालिक लड़की को अपहरण करके दुष्कर्म करने वाला अपराधी पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
खीरी:कोतवाली धौरहरा की चौकी कफारा हल्का नंबर एक गांव चाहलुआ पिंटू पाल पुत्र गुड्डू नाबालिक लड़की को अपहरण करके दुष्कर्म करने वाला अपराधी पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल धौरहरा कोतवाल विद्यासागर पाल रमेशचन्द्र यादव क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर इनके अच्छे कार करने से पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने से पीड़ित पक्ष वह उच्च अधिकारी लोगों ने पुलिस की सराहना की।
