देवरिया मे विश्वजीत मणि जो m.tech फाइनल इयर का छात्र था जिसे दबंग लोगो ने गोली मारकर हत्या
देवरिया:जिला देवरिया मे विश्वजीत मणि जो m.tech फाइनल इयर का छात्र था जिसे दबंग लोगो ने गोली मारी विश्वजीत को गोली लगी फिर भी आखिरी साँस तक लडे ऐसे जज्बे को दिल से सैल्यूट विश्वजीत मणि को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है ये घटना 16 तारीख की है जिसमे पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं किया और ये घटना ग्राम करंजहा थाना बरहज जिला देवरिया की है और वहाँ दबंगो की संख्या ज्यादा है दलित बस्ती बहुत ही कम है दबंग लोग परिवार को धमकी दे रहे है और कह रहे है हाथरस जैसा कांड यहाँ जिला देवरिया मे एक बार फिर दोहराया जायेगा विश्वजीत मणि की दोनो बहनो के साथ बुरा बर्ताव करने का कोशिश कर रहे है दबंग लोग इस घटना को संज्ञान में लेने पहुँचे अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक मा श्रवण कुमार निराला उन्होंने किया पीड़ित परिवार से प्रेस वार्ता मीटिंग के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष को दिया आदेश की मुख्यमंत्री राज्यपाल व राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा इस घटना को तत्काल भाव से रोका जाए नही तो अब कुछ हुआ उसका जिममेदार पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन होगा सभी जिलाध्यक्षो को जल्द सुचित किया जायेगा उत्तर प्रदेश के हर जिले से जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी के लैटर पैड पर ज्ञापन दिया जायेगा किसी कारणवश जिलाधिकारी न मिले तो आप रजिस्टरी कर दीजिएगा अपने जिले से धन्यवाद। चंद्रोदय प्रताप सिंह प्रदेश सचिव
अम्बेडकर जन मोर्चा लखनऊ उत्तर प्रदेश
