मितौली कोविड टीकाकरण टीम से अभद्रता मोबाइल फोन छीना निगरानी समिति का अध्यक्ष होने के बावजूद भी प्रधान की दबंगई
लखीमपुर:मितौली कोविड टीकाकरण टीम से अभद्रता मोबाइल फोन छीना निगरानी समिति का अध्यक्ष होने के बावजूद भी प्रधान की दबंगई आई सामने प्रधान पर एएनएम व who मैनेजर से अभद्रता करने का आरोप लोगों को टीके के प्रति भ्रमित करने का आरोप वैक्सीनेशन टीम ने एसडीएम व एसओ से की प्रधान रौतापुर की शिकायत मितौली के कचियानी गांव का मामला प्रधान के कृत्य से वैक्सीनेशन टीम में आक्रोश उच्चाधिकारियों ने लिया संज्ञान एसडीएम ने कार्रवाई के लिए एसओ को दिया निर्देश।
