January 13, 2026

ग्राम सैदीपुर थाना फूलबेहड़ की रहने वाली दलित पीड़िता का जमीनी विवाद के चक्कर मे लगातार हो रहे अत्याचार पर जन एक्सप्रेस ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया


लखीमपुर खीरी:- ग्राम सैदीपुर थाना फूलबेहड़ की रहने वाली दलित पीड़िता का जमीनी विवाद के चक्कर मे लगातार हो रहे अत्याचार पर जन एक्सप्रेस ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसमें सुंदरवल चौकी प्रभारी द्वारा पीड़ित पक्ष को बुलाया गया और पूरी तरह से सहयोग करते हुए यह कहा कि राजस्व का कोई अधिकारी आये पूर्ण रूप से पीड़िता का कार्य होगा जिसके लिए ग्राम सैदीपुर के लेखपाल को फोन मिलाकर जानकारी के लिए लेखपाल काल किया और अपना परिचय देते हुए कि मै सुनहरा पत्रकार बोल रही हूं इतना सुनते ही लेखपाल ने फोन काट दिया उसके बाद लगातार दो बार काल की गई लेखपाल उत्तम कुमार मौर्या ने फोन नहीं उठाया पूरे प्रकरण में लेखपाल की भूमिका संदिग्ध है। उक्त प्रकरण की अगर गम्भीरता से जांच की जाये तो लेखपाल उत्तम मौर्या का भ्रष्टाचार उजागर होगा। वृद्ध दलित पीड़िता पर हो रहे अत्याचार पर विराम लगेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *