पानी टँकी की पाइप लाइन डालने से खड़ंजा, इंटर लॉकिंग खोदी गई पाईप लाइन पड़ने के बाद भी अभी तक ठेकेदार ने रिपेरिंग कार्य नही करवाया
मितौली:कस्बे में पानी टँकी की पाइप लाइन डालने से खड़ंजा, इंटर लॉकिंग खोदी गई पाईप लाइन पड़ने के बाद भी अभी तक ठेकेदार ने रिपेरिंग कार्य नही करवाया जिसकी वजह से खड़ंजे व सीसी रोड जर्जर व बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है बारिश के कारण जलभराव हो गया है जिससे लोगो निकलना दूभर हो रहा है चार पहिया वाहन फस रहे लोगों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही है जिससे कस्बे के लोग आक्रोश व्यप्त है।
