खीरी शिखर हॉस्पिटल के लाइसेंस को बहाल कराने की कवायद।डीएम के पास भेजी पत्रावली
लखीमपुर खीरी शिखर हॉस्पिटल के लाइसेंस को बहाल कराने की कवायद।डीएम के पास भेजी पत्रावली, अभी तक बहाल नहीं हुआ लाइसेंस।जिस हॉस्पिटल पर होनी थी कार्रवाई, उसी को चलवाना चाहते हैं अफसर।मोटी रकम लेकर शिखर हॉस्पिटल को दे दिया गया अभयदान।सीएम का है आदेश ऐसे मामलों में हॉस्पिटल मालिकों पर दर्ज हो केस।कोविड मरीजों से थी अवैध वसूली की शिकायत, हुई थी जांच।एसडीएम सदर की अगुवाई में हुई थी जांच, दोषी पाया गया था शिखर अस्पताल।हॉस्पिटल के लाइसेंस को सस्पेंड कर, मांगा गया था स्पष्टीकरण।स्पष्टीकरण आने पर होनी थी शिखर हास्पिल पर कार्रवाई
बोले थे अफसर जल्द होगी कार्रवाई, तभी से दबी थी फाइल।कार्रवाई तो हुई नहीं, फिर से जनता को लूटने का दिया जा रहा लाइसेंस।दबा दी गई जांच टीम की रिपोर्ट, शिखर हॉस्पिटल पर मेहरबान हो गए अफसर।
