वन बीट ग्रुप तथा रोटरेक्ट क्लब भीरा ने आयोजित किया रक्त दान शिविर
लखीमपुर :वन बीट ग्रुप तथा रोटरेक्ट क्लब भीरा ने आयोजित किया रक्त दान शिविर विश्व रक्तदान दिवस 14 जून 2021 के अवसर पर वन बीट कॉलेज आफ मेडिकल साइंसेज ने कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें रोटरेक्ट क्लब ने विशेष भूमिका निभाते हुए रक्तदान कियाl कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्पार्पण वन बीट ग्रुप के पदाधिकारी व रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा किया गयाl वन बीट ग्रुप के संस्थापक सरदार बहादुर सिंह के सामाजिक उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए वन बीट ग्रुप के पदाधिकारियों ने रोटेट क्लब के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन करके निश्चित ही जिंदगी और मौत से जूझने वाले मानव जाति को बचाने का कार्य किया हैl मानव सेवा में वन बीट ग्रुप का क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है और यह योगदान भविष्य में निरंतर जारी रहेगाl वन बीट कॉलेज आफ मेडिकल साइंसेज ने रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र दियाl मानवता की पर्याय बने वन बीट ग्रुप ने निश्चित ही क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा प्रमुख रूप से है lकार्यक्रम में श्री जसवीर सिंह जोशी नरसिंग प्रिंसिपल संतोष एस यू फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ विश्वजीत दास प्रशासनिक अधिकारी अमित पाल व समस्त कार्यकारी सदस्य मौजूद रहे lवही रोटरेक्ट क्लब के संस्थापक राहुल खन्ना सचिव ध्रुव राज सिंह व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहेl
