प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी| इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लोगो को खुद का पक्का घर बनाने के लिए तथा पुराने घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 के तहत समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार 1 ,20 000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है तथा पहाड़ी इलाके में पक्के घर के निर्माण के लिए सरकार 1 30 ,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है |प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) 2021इस योजना के अंतर्गत लगने वाली कुल लागत 130075 करोड़ रूपये है PMAY Gramin के तहत लगने वाली कुल लागत का वहन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के बीच 60 :40 के साझा क्षेत्रो में की जानी है तथा पहाड़ी क्षेत्रो के लिए 90 :10 के बीच साझा की जानी है| प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में पक्का घर निर्माण का काम वर्ष 2022 तक पूरा किया जायेगा | PMAY Gramin के अंतर्गत कमज़ोर वर्ग के लोगो को पक्का घर बनाना के लिए दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएम आवास योजना की वेबसाइट पर जाकर।
