गांधी नगर में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह करने समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष / जिला पंचायत सदस्य वारिसअलीअन्सारी पहुचे
लखीमपुर:139 विधानसभा गोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरैया के मोहल्ला गांधी नगर में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह करने समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष / जिला पंचायत सदस्य वारिसअलीअन्सारी पहुचे और खिलाड़ियो की हौसला अफ़ज़ाई की। फाइनल का मैच वीरेंद्र नगर कालोनी टीम और स्टार 11 टीम के बीच बहुत ही जबरदस्त सम्पन्न हुआ। जिसमें वीरेंद्र नगर कालोनी टीम ने 7 विकेट पर 111 रन बनाए और स्टार 11 टीम ने 1 ही विकेट पर 112 रन बना कर जीत हासिल की । इस मौके पर सादिक ,सत्य प्रकाश, पवन,सदस्य जिला पंचायत सदस्य खूबचंद , प्रधान प्रतिनिधि डॉ करुणेश वर्मा, जिला अध्यक्ष अपना दल राजीव पटेल , सिम्मी, पंकज कुमार, सौरभ कुमार, शिवम सिंह, सूर्या, रिजवान, जलील अहमद, हबीब अहमद, वारिस मंसूरी और बहुत से खिलाड़ी व दर्शक भी उपस्थित रहे।
