January 14, 2026

एसपी खीरी ने बिजुआ ब्लाक गेट पर उतरते ही लगाई फटकार ब्लाक गेट पर बिना दंगा निरोधक के मौजूद थी पुलिस व कुर्सी पर आराम फरमाते मिली पुलिस एसपी खीरी ने लगाई सीओ व इस्पेक्टर को फटकार


लखीमपुर खीरी-बिजुआ सत्ता पक्ष के आगे नसम्तक पुलिस प्रशासन मीडिया कर्मी को रोका जा रहा है आखिर रोकने का प्रयास क्यो मीडिया कर्मी को मतदान स्थल से 500 मीटर दूर रहेगी क्या कारण चौथे स्तम्भ से पुलिस को खतरा य्या अपनी नाकामी को छुपाने के लिए रोका जा रहा मीडिया कर्मी को रोकने के पीछे का कारण सत्ता पक्ष के आगे बेबस है पुलिस प्रशासनसत्ता पक्ष के बिजुआ में प्रशासन हुआ नतमस्तक ब्लाक गेट से चंद कदमो की दूरी पर बना सत्ता पक्ष का कैम्प सैकड़ो बीडीसी लगाए जमावड़ा उड़ाई जा रही खुलेआम सोशल डिस्टेंसिन की धज्जियां पसगवां की घटना से सबक नही ले रहा प्रशासन किसी घटना के इंतजार में प्रशासन बिजुआ में सत्ता प्रसाशन के इशारे पर उड़ाई जा रही खुलेआम चुनाव आयोग के आदेशों की धज्जियां। खण्ड विकास अधिकारी बिजुआ की तानाशाही जारी मीडिया कर्मी ब्लाक परिषद में नही खिंच सकते फ़ोटो-नायाब तहसीलदार पलिया पत्रकार अमरउजाला के रामनिवास मिश्रा जब पानी पीने मीडिया स्टाल के समीप गए तो खाली पड़े स्टाल की मीडिया कर्मी जब फोटो खींचने लगे तो नायाब तहसीलदार ने पत्रकारों को फोटो खींचने से मना किया जब पत्रकारो ने नायाब तहसीलदार से पूछा तो बताया खण्ड विकास अधिकारी का आदेश है जबकि अपने चैम्बर में एसी बैठे नजर आए खण्ड विकास अधिकारी बिजुआ एसपी खीरी ने बिजुआ ब्लाक गेट पर उतरते ही लगाई फटकार ब्लाक गेट पर बिना दंगा निरोधक के मौजूद थी पुलिस व कुर्सी पर आराम फरमाते मिली पुलिस एसपी खीरी ने लगाई सीओ व इस्पेक्टर को फटकार।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *