January 14, 2026

रसूलपुर में तालाब को देखने पहुंचे डीएम तालाब को पुनर्जीवित करने हेतु अधिकारियों के संग किया मंथन


रसूलपुर में तालाब को देखने पहुंचे डीएम तालाब को पुनर्जीवित करने हेतु अधिकारियों के संग किया मंथन
लखीमपुर गोला 16 जुलाई 2021 : शुक्रवार को डीएम अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील गोला के गोला बाहर- रसूलपुर क्षेत्र स्थित तालाब को देखने जा पहुंचे।डीएम ने राजस्व टीम द्वारा प्रस्तुत नक्शे पर राजस्व अभिलेखों के अनुसार तालाब की चौहद्दी समझी। इसके बाद उन्होंने स्थलीय भ्रमण कर तालाब की अद्यतन स्थिति जानी। मौजूद अधिकारियों से तालाब के चारों ओर खाई खुदवाने, बड़े स्तर पर पौधरोपण कर तालाब को पुनर्जीवित करने की रणनीति पर चर्चा की।एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि यह तालाब गोला बाहर के गाटा सं. 1829 में 11.76 हेक्टेयर, गाटा सं. 1914 में 5.52 हेक्टेयर व ग्राम रसूलपुर के गाटा संख्या 2-अ में 12.55 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 2/303 में 0.186 हेक्टेयर में स्थित है।इस दौरान उनके साथ एसडीएम गोला अखिलेश यादव, तहसीलदार विपिन चंद्र द्विवेदी, बीडीओ कुम्भी देवेंद्र प्रताप सिंह, कानूनगों अच्छन खान, लेखपाल जयप्रकाश वर्मा अनिल त्रिपाठी व शिल्पा मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *