रसूलपुर में तालाब को देखने पहुंचे डीएम तालाब को पुनर्जीवित करने हेतु अधिकारियों के संग किया मंथन
रसूलपुर में तालाब को देखने पहुंचे डीएम तालाब को पुनर्जीवित करने हेतु अधिकारियों के संग किया मंथन
लखीमपुर गोला 16 जुलाई 2021 : शुक्रवार को डीएम अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील गोला के गोला बाहर- रसूलपुर क्षेत्र स्थित तालाब को देखने जा पहुंचे।डीएम ने राजस्व टीम द्वारा प्रस्तुत नक्शे पर राजस्व अभिलेखों के अनुसार तालाब की चौहद्दी समझी। इसके बाद उन्होंने स्थलीय भ्रमण कर तालाब की अद्यतन स्थिति जानी। मौजूद अधिकारियों से तालाब के चारों ओर खाई खुदवाने, बड़े स्तर पर पौधरोपण कर तालाब को पुनर्जीवित करने की रणनीति पर चर्चा की।एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि यह तालाब गोला बाहर के गाटा सं. 1829 में 11.76 हेक्टेयर, गाटा सं. 1914 में 5.52 हेक्टेयर व ग्राम रसूलपुर के गाटा संख्या 2-अ में 12.55 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 2/303 में 0.186 हेक्टेयर में स्थित है।इस दौरान उनके साथ एसडीएम गोला अखिलेश यादव, तहसीलदार विपिन चंद्र द्विवेदी, बीडीओ कुम्भी देवेंद्र प्रताप सिंह, कानूनगों अच्छन खान, लेखपाल जयप्रकाश वर्मा अनिल त्रिपाठी व शिल्पा मौजूद रहे।
