मानसूनी बारिश से भीगा पूरा देश, अगले कुछ घंटों में यूपी हरियाण-दिल्ली के इन इलाकों में मेघा बरसने का अनुमान
दिल्ली:मानसूनी बारिश से भीगा पूरा देश, अगले कुछ घंटों में यूपी हरियाण-दिल्ली के इन इलाकों में मेघा बरसने का अनुमान पूरे देश में इस वक्त मानसूनी बारिश हो रही है, जिससे भले ही उत्तर भारत को गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन जगह-जगह जलभराव जैसी दिक्कत पैदा हो गई है। राजधानी दिल्ली में फिलहाल बारिश रूकी हुई है, लेकिन कई जगहों पर अब भी पानी भरा हुआ है वहीं मुंबई में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। घरों में पानी घुस गया है। उधर, देश के कई राज्यों में बादल फटने और बिजली गिरने की खबरें भी आ रही है। आज यानी 20 जुलाई को भी मौसम विभाग की तरफ से देश के कई इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
