लखीमपुर सीतापुर रुट डाइवर्ट
लखीमपुर सीतापुर रुट डाइवर्ट लखीमपुर से सीतापुर हाइवे पर ओयल के आगे हरगांव से पहले ओवर ब्रिज पर रेलवे का कार्य चल रहा है। इस कारण रूट डाइवर्ट किया गया है। दोपहर 2 बजे तक लखीमपुर से सीतापुर लखनऊ जाने के लिये एल आर पी चौराहे के बजाय बेहजम कस्ता होकर वाहन जायेंगे। यह जानकारी ओयल चौकी प्रभारी दिलीप प्रजापति ने दी है।
