पलिया के बुद्धापुरवा पर्वतिया घाट के पास सुहेली नदी का ग्रामीणों द्वारा बनाया गया बंधा कटा
लखीमपुर खीरी: पलिया के बुद्धापुरवा पर्वतिया घाट के पास सुहेली नदी का ग्रामीणों द्वारा बनाया गया बंधा कटा। तेजी से मझगईं इलाके के गाँवों की ओर बढ़ रहा है पानी। ग्राम प्रधान मलिनियाँ राजदीप उर्फ़ रिंकू सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण बंधे को दोबारा से बाँधने में लगे। ग्रामीणों का प्रशासन पर आरोप की सुहेली बैराज का फाटक न खुलवाने के कारण कटा है बंधा। अगर समय रहते खोला जाता फाटक तो नहीं कटता बंधा, शनिवार को ग्रामीणों ने इसके लिये दिया था शिकायती पत्र। प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में रोष।
