बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कस्बे के एटीएम बने शोपीस
लखीमपुर:बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कस्बे के एटीएम बने शोपीस। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते भीरा कस्बे के एटीएम बने शोपीस बैंक ऑफ बड़ौदा ,इंडियन बैंक के एटीएम सूत्रों की माने तो लगभग तीन माह से वने एटीएम शोपीस जिससे कस्बे के व्यापारियों में व आम जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है जहां एक तरफ सरकार देश को डिजिटल बनाने की मनसा बना रही है वही जिला लखीमपुर खीरी के भीरा कस्वे के बैंक कर्मचारी सरकार की मनसा को डिजिटल बनाने को लगा रहे पलीता बैंक के जिम्मेदार कर्मचारी नहीं देते हैं एटीएम मशीनों पर कभी ध्यान जिससे लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना साथ ही बैंको में लगती है लंबी लंबी कतारें नही होता कोविड नियमो का पालन।
