पलिया कोतवाली की मझगईं चौकी रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाई
लखीमपुर:पलिया कोतवाली की मझगईं चौकी की सजावट देखकर लोग दंग रह गए। चौकी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मझगईं चौकी प्रभारी हनुमन्त लाल तिवारी खुद सिपाहियों के साथ यह स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाए।चौकी प्रभारी ने बताया कि चौकी भी सरकारी कार्यालय होती है, जैसे अन्य सरकारी कार्यालयों को राष्ट्रीय पर्व और त्योहारों के मौके पर सजाया जाता है उसी तरह हम अपने चौकी परिसर की भी सजावट किये हैं।चौकी प्रांगण को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंगबिरंगी रोशनी में जगमगाई चौकी को जिसने भी देखा उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका। हर किसी ने चौकी प्रभारी के इस पहल की तारीफ की।हनुमन्त लाल तिवारी ने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। चौकी में ड्यूटी कर रहे स्टाफ के साथ स्थानीय लोगों ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाकर सौहार्द का परिचय दिया।
