भीरा कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति को पलीता लगते मजनू,बिजुआ चौकी पर एक युवती ने सौपा मनचले के खिलाफ शिकायत पत्र
बिजुआ:भीरा कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति को पलीता लगते मजनू,बिजुआ चौकी पर एक युवती ने सौपा मनचले के खिलाफ शिकायत पत्र बिजुआ चौकी क्षेत्र में बुलेट बाइक लगाकर किया जा रहा बाइक सवार युवती का पीछा मजनू द्वारा युवती के भाई के विरोध के बाबजूद मजनू के हौसले बुलंद युवती ने बिजुआ के एक झोलाछाप डॉक्टर के बेटे के विरुद्ध दी बिजुआ चौकी पर तहरीर ,मसले को दबाने के लिये चौकी पर परिक्रमा लगाते नजर आने लगे छुटभैया नेता सड़को पर नही दिख रहा एन्टी रोमियो दल ,स्कूल खुलते ही मजनुओं के हौसले बुलंद अभी तक मजनू को पुलिस नही ला पाई चौकी पर देखना दिलस्चप होगा पुलिस कार्यवाही करती है या फिर मसले को मैनेज कर मजनुओं के हौसले बुलंद करती है।
