अजमेर में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रेलरों में भिड़ंत
अजमेर में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रेलरों में भिड़ंत के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले अजमेर में आज सुबह हुये भीषण सड़क हादसे में दो वाहनों में आग लग जाने से चार लोग जिंदा जल (Burnt Alive) गये. हादसा दो ट्रेलरों के भिड़ने के कारण हुआ. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। अजमेर में भिड़त के बाद वाहनों में लगी आग.अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां शहर के आदर्श नगर थाना इलाके में 2 ट्रेलरों में हुई जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई. इससे ट्रेलरों में सवार 4 लोग जिंदा जल गये. हादसे की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आदर्श नगर थाना पुलिस ने शव को ट्रेलरों से बाहर निकाल कर उन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया है. अभी तक मृतकों शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्तगी और मामले की जांच में जुटी है।
