बैंक एटीएम कार्ड की चोरी कर धोखाधड़ी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार
खीरी:बैंक एटीएम कार्ड की चोरी कर धोखाधड़ी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार। कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 05 संदिग्ध व्यक्तियों को कार के साथ हिरासत में लिया गया। उनके कब्जे से 128 एटीएम कार्ड, 90,260 रुपये व 02 क्लोनर/स्कैनर मशीन, 07 आधार कार्ड, 01 ड्राइवर लाइसेन्स, 01 पेन कार्ड, 05 मोबाइल फोन एवं 01 एटलस ऑफ इण्डिया बुक बरामद की गई है।
