ग्राम पंचायतों के विकास व चुनाव में आरक्षण को लेकर करें सवाल
ग्राम पंचायतों के विकास व चुनाव में आरक्षण को लेकर करें सवाल जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में 10 फरवरी को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक दैनिक जागरण कार्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह उपलब्ध रहेंगे।इनसे पंचायत चुनाव, ग्राम पंचायत में विकास कार्य, शौचालय, पंचायत भवन, चुनाव में आरक्षण आदि बिंदु पर सवाल करें।प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के बारे में भी सवाल कर सकते है।इससे संबंधित सवालों और समस्याओं को लेकर सुधी पाठक 05872 272998 व मोबाइल नंबर9452087776 ,8896050102 पर सवाल पूंछे । जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह न सिर्फ आपके सवालों के जवाब देंगे बल्कि आपकी समस्याओं का समाधान भी कराएंगे। ।
