सपा के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ राजनैतिक नेता मा.रवि प्रकाश वर्मा जी को लखीमपुर खीरी को हार्ट ,मेदांता लखनऊ में भर्ती कराए गएअटैक
लखीमपुर:सपा के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ राजनैतिक नेता मा.रवि प्रकाश वर्मा जी को लखीमपुर खीरी को हार्ट अटैक।डॉ एसपी वर्मा लखीमपुर ने बीती रात करीब 11 बजे दी जीवन रक्षक दवाइयां,मेदांता लखनऊ में भर्ती कराए गए।खीरी के गौरव माननीय पूर्व सांसद श्री रवि प्रकाश वर्मा जी को देखने पहुँचे फॉर्मर विधायक पूर्व मंत्री डॉ.आर.ऐ. उस्मानी प्रत्याशी 144-मोहम्मदी विधानसभा साहब।माननीए सांसद जी की धर्मपत्नी व पुत्री बड़ी बहन डॉ.पूर्वी वर्मा जी से मुलाक़ात भी की।मा.उस्मानी जी ने मा.राष्ट्रीय महासचिव जी के सेहत्याब के लिए रब से दुआ की।
