रविवार को जिले भर में चला जहरीली शराब के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान
लखीमपुर खीरी 29 अगस्त 2021आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशानिर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस- आबकारी की संयुक्त टीमें जिले में 06 सितंबर तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलेगा।अभियान के तहत रविवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 3 मनोज कुमार मय स्टाफ ने ग्राम फराजीपुरवा थाना निघासन में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 केपी सिंह मय स्टाफ ने ग्राम रानीपुरवा थाना पलिया में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 श्री प्रेम सिंह मय स्टाफ एवं थाना गोला के स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से ग्राम भिसौरिया नाला थाना गोला व शहाबुद्दीनपुर थाना हैदराबाद में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 6 रूद्र कान्त मिश्र(अति चार्ज) द्वारा ग्राम पिपरी अजीज थाना मैगलगंज में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 3 मनोज कुमार(अति चार्ज) ने ग्राम होलागढ़ थाना धौरहरा में दबिश दी। अभियान के दौरान जनपद में कुल 09 अभियोग पकड़े गये। कुल 373 ली अवैध कच्ची शराब और 3000 किग्रा लहन बरामद किया। इसके साथ ही साथ आबकारी की फुटकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
