लखीमपुर खीरी ओपीडी शुरू किए जाने से हृदय रोग के मरीजों को मिलेगी राहत- डॉक्टर प्रमोद कुमार
लखीमपुर:जिला अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में बीते 20 वर्षों से कोई डॉक्टर की नियुक्ति न होने के कारण हृदय रोग से परेशान मरीज अकाल मौत का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा लखीमपुर में ओपीडी शुरू किए जाने की खबर से हृदय रोग के मरीजों को राहत दिखाई दे रही है।लखीमपुर के टंडन नर्सिंग होम में आज मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर माहिम सरन, न्यूरो सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार चौरसिया ने ओपीडी कर मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। डॉक्टर माहिम सरन ने बताया कि प्रत्येक महीने के चौथे शनिवार को यहां पर आकर मरीजों का इलाज करेंगे। वही न्यूरो सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार चौरसिया ने न्यूरो से संबंधित रोगों के विषय में भी विस्तार से लोगों को बताया और सलाह दी।
