January 14, 2026

बेरोजगार युवकों के लिए ब्लॉकवार लगेंगे जागरूकता व पंजीयन शिविर, रोस्टर जारी


लखीमपुर खीरी 31 अगस्त 2021 : डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि कमांडेंट, क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी लखनऊ द्वारा अवगत कराया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई-दिल्ली के द्वारा एस.आई.एस. (इंडिया) लि. के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षण के बाद रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किए जाते हैं।उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की बेरोजगार इच्छुक युवकों के लिए जनपद लखीमपुर-खीरी में सुरक्षा कर्मियों के लिए जागरूकता व पंजीयन शिविर लगाने हेतु ब्लॉकवार दिए गए कार्यक्रमानुसार कोविड-19 की गाइडलाइन यथा मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अनुमति प्रदान की है।उन्होंने बताया कि ब्लाक ईसानगर में एक सितंबर, धौराहरा में 02 सितंबर, निघासन में 03 सितंबर, फूलबेहड में 04 सितंबर, पलिया में 06 सितंबर, मोहम्मदी में 07 सितंबर, बेहजम में 08 सितंबर, मितौली में 09 सितंबर, पसगवां में 10 सितंबर, बांकेगंज में 11 सितंबर, बिजुवा में 13 सितंबर, नकहा में 14 सितंबर, रमियाबेहड़ में 15 सितंबर, कुंभी में 16 सितंबर, लखीमपुर में 17 सितंबर में सुरक्षा कर्मियों के लिए जागरूकता व पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *