नेपाल बॉर्डर खोले जाने की व्यापारी नेता ने उठाई मांग
लखीमपुर:नेपाल बॉर्डर खोले जाने की व्यापारी नेता ने उठाई मांग। मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद भारत नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन बंद कर दिया गया था। नेपाल से नेपाली नागरिक तो आसानी से भारत सीमा में आ रहे हैं, लेकिन नेपाल प्रशासन भारतीय नागरिकों को नेपाल में आने की अनुमति नहीं दे रहा है। व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने नेपाल के डीएम एसपी से मुलाकात कर बॉर्डर को खोले जाने की मांग की है।
