शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ने साधा योगी सरकार पर निशाना
लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी में आगमन पर शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शिवसेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें माल्यार्पण कर नगर में आगमन की बहुत-बहुत बधाई दी। राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर उनका स्वागत किया व मनोबल बढ़ा कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शहर स्थित बिलोबी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।ठाकुर अनिल सिंह ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिताने कि जनपद में बात कही। राज्य प्रमुख ने सभा को संबोधित करने से पहले जनपद में देरी से आने की बात कहते हुए कहा कि रास्ते में तेज वर्षा हो रही थी इसलिए बीच में रुकना पड़ा , इस जनपद में बारिश के बाद के हालात देखने को मिले हैं इस जनपद में जनता त्रस्त है विकास के नाम पर सरकार द्वारा कुछ नहीं कराया गया है। आगे कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में हमारी पार्टी की जीत होगी क्योंकि इस सरकार से जनता नाखुश है। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई प्रमुख मुद्दा है सरकार ने विकास के नाम पर एक पत्थर तक नहीं लगाया है ।किसानों का मिलों पर रुपया बकाया है जो कि मिलें भुगतान नहीं कर रही हैं , किसान परेशान है। इस सरकार में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं , हत्या बलात्कार जैसी विभिन्न घटनाएं घट रही हैं जिसकी रोकथाम सरकार नहीं कर पा रही है। जनता के सामने विभिन्न समस्याएं आकर खड़ी हो गई है जिसका निवारण नहीं हो पा रहा है। अब इस सरकार के जाने का समय हो गया है। देश में जब तक कांग्रेश रही किसानों के बारे में सोचती रही और कार्य करती रही। मोदी सरकार ने किसानों से भूमि छिनी और किसानों को दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया। आगे कहा कि समर्थन मूल्य का मुद्दा और विकास की बात एक बहुत बड़ी समस्या है इसका निदान होना चाहिए ।अब इस सरकार को जनता नहीं चाहती सरकार किसी के लिए कुछ नहीं कर रही है कानून व्यवस्था ध्वस्त है । शिक्षा भी अब एक बड़ी समस्या बनकर रह गई है। इस सरकार में समस्याएं ही समस्याएं हैं जिसे जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इस भाजपा सरकार को हटाकर दूर कर देगी ।इस अवसर पर शिव सेना जिला प्रमुख संतोष सिंह सुशील शुक्ला जिला प्रभारी भी में सभा को संबोधित किया साथ ही साथ राकेश अवस्थी भवानी प्रदेश सचिव ने भी सभा को संबोधित किया । सभा में जय भवानी जय शिवाजी के खूब नारे लगाए गए। इस अवसर पर शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।अंततः राज्य प्रमुख ने पत्रकारों से वार्ता की तथा देश प्रदेश में व्याप्त समस्याओं व सरकार द्वारा फैली दुर्व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव में आने की बात कही।
