शिक्षक दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
खीरी:मितौली मुख्यालय स्थित नवीन तहसील भवन के निकट न्यू होप कंपटीशन क्लासेज मितौली के सौजन्य से शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे 5 किलोमीटर दौड़ 16 सौ मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ एवं भाला फेंक लंबी कूद ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन। एसएससी जीडी यूपीएसआई यूपीपी तथा लेखपाल भर्ती के प्रतिभागियों द्वारा कंपटीशन प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर लंबी कूद में प्रथम स्थान रोहित कुमार तथा द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार गोला फेंक में प्रथम स्थान पंकज कुमार तथा भाला फेंक में प्रथम स्थान अभिनव मिश्रा तथा द्वितीय स्थान प्रतीक पांडे, ऊंची कूद में प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय स्थान अनुराग शर्मा, 5 किलोमीटर दौड़ में नरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1600 मीटर दौड़ में रोहित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 800 मीटर दौड़ में खुर्शीद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर महल सिंह 400 मीटर दौड़ में नरेंद्र कुमार प्रथम स्थान, इसराइल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से आयोजक मंडल में अवनीश कुमार, अंकित कुमार, सतीश पाल, दिलीप कुमार, अजीत कुमार पीटीआई के रूप में अनुराग मिश्रा तथा हैदर शाह फौजी उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले भाजपा जिला मंत्री एवं मैगलगंज गन्ना विकास समिति के चेयरमैन बृजेश सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान किया।
