खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे BLBC की बैठक का आयोजन ब्लॉक सभागार कुम्भी गोला
लखीमपुर:BLBC बैठक का हुआ आयोजन दिनाँक 13-9-2021 को DC(NRLM) की उपस्थिति में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे BLBC की बैठक का आयोजन ब्लॉक सभागार कुम्भी गोला मे किया गया। जिसमें समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए, DC(NRLM) के द्वारा उपस्थित बैंक शाखा प्रबंधक को बताया कि समूह के खाता नही खोलने व सीसीएल पास नही करने की वजह से NRLM कार्यक्रम की जनपद व राज्य स्तर पर छवि खराब होती जा रही हैं। खंड विकास अधिकारी के द्वारा बैंक वार समीक्षा करते हुए, पंजाब नेशनल बैंक,सिकंदराबाद व पंजाब नेशनल बैंक, गनेशपुर, की समूह के खाता नही खोलने व सीसीएल नही करने की प्रगति शून्य थी,जिसमें LDM ने बैंक शाखा प्रबंधक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, कार्य मे प्रगति लाने, व NRLM के कार्य को करने के निर्देश दिये। DMM सुरजन सिंह ने समूह द्वारा किये जा रहे स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर प्रोत्साहित किये। Ado(ISB) ने उपस्थित सभी का अभिवादन कर मीटिंग का समापन किया गया।मीटिंग मे आनंद मोर्या (BMM) शिवाली गंगवार (BMM)ओम प्रकाश(BMM)सर्वेश (BMM) व सभी बैंक सखी उपस्थित रही।
