गोला गोकर्ण नाथ में देश के प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर काग्रेस नेताओ ने युवाओं की बेरोजगारी के चलते निकाली रेली
लखीमपुर खीरी:गोला गोकर्ण नाथ में देश के प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर काग्रेस नेताओ ने युवाओं की बेरोजगारी के चलते निकाली रेली। आप को बताते चले युवा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर लखीमपुर युवा कांग्रेस के साथियों ने अध्यक्ष युवा कांग्रेस खीरी शुभम अग्निहोत्री के नेतृत्व में भारत के प्रधान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्म दिन के अवसर पर देश में उनकी सरकार द्वारा फैलाई गई बेरोजगारी जिसमे युवा सड़को पर भीख मांगने को मजबूर हो चुका, खुद देश के प्रधान सेवक के शब्दों में पकोड़े तलने को रोजगार कहा गया येसे हालातों में युवाओं की आवाज उठाने का कार्य करने हेतु उनके जन्म दिन पर पकोड़े तल कर व सब्जी बेच कर तथा रिक्शा चलाकर मनाया गया कार्यक्रम में नानक चौकी से सदर चौराहे तक ताली, थाली बजाकर रिक्शा व सब्जी का ठेला लेकर रोड मार्च निकाली गई तथा जोरदार नारे बाजी करते हुए आम जन मानस को जगाने का प्रयास किया मौके पर पहुंचे विशिष्ट अतिथि NSUI जिलाध्यक्ष गौरव मिश्र की मौजूद कार्यक्रम को सफल बनने का सहयोग करते मुश्ताक इदरीसी , दिलशाद खान, अरशद खान , मनीष वर्मा , आशीष अवस्थी, राम सेवक, अजीत जैन, मंजीत कुमार , शाहिद सिद्दीकी (पुत्र मरहूम फारुख सिद्दीकी), नसीम खान , अनुपम कुमार, शाबान अंसारी , सरफराज खान, शहीद अंसारी, अकील अंसारी, राजू शाह इत्यादि सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रेली को सफल बनाने में मौजूद रहे।
