January 14, 2026

विधायक ने दिखाई सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी


लखीमपुर खीरी:विधायक ने दिखाई सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दूसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।शुक्रवार को सप्ताह के प्रथम दिवस प्रातः 11ः00 बजे मुख्य अतिथि विधायक, सदर योगेश वर्मा ने टाटा मोटर्स बहराइच रोड से कोविड-19 की सुरक्षा को मद्देनजर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर सप्ताह का शुभारम्भ किया। यह पब्लिसिटी वैन द्वारा पूरे सप्ताह जनपद के विभिन्न मार्गो पर स्लोगनों, पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित कर जन-सामान्य को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। मौके पर मौजूद जन-सामान्य को पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिलो का वितरण किया।कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक अरविन्द कुमार वर्मा, उप निरीक्षक यातायात निर्मल जीत यादव, टाटा मोटर्स के प्रोपराइटर रविन्द्र सिह राना,सोनू राना तथा मो तारिक आदि स्टाफ एवं परिवहन विभाग के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आजएआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले के सभी बस ट्रक ऑटो ई-रिक्शा एवं टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उप संभागीय परिवहन कार्यालय लखीमपुर खीरी के रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में अपराहन 12:00 बजे से आयोजित होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *