महिला जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी बना दलाली का अड्डा
लखीमपुर खीरी:महिला जिला चिकित्सालय में जो मरीज अल्ट्रासाउंड कराने आते हैं ₹200 का शुल्क वर्दी पहन के महिला गार्ड उसूल कर पूरे स्टाफ में वितरण करते हैं वह खुद अपनी पॉकेट में भी रखती है महिला चिकित्सालय की दलाली चरम सीमा के ऊपर जा चुकी कोई सुनवाई नहीं कुछ महिलाएं कहती हैं जब तक शुल्क नहीं देते हैं तब तक मेरा अल्ट्रासाउंड में नम्बर नहीं आता 2 नंबर अल्ट्रासाउंड पर पैसे लेकर आख़िरी नम्बर हटाकर पहला नम्बर लगा देते है घूस लेते पकडे जाने पर पूरा स्टॉप मौन है आज की घटना में कुछ ऐसा ही पाया गया दो महिला अपना अल्ट्रासाउंड करने आई थी महिला होमगार्ड जिसका नाम त्रिवेणी था वह महिलाओ से दो सौ रुपये प्रति महिला लेने लगी होमगार्ड त्रिवेणी ने बताया कि 2 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड का 400 रुपये देना पड़ेगा उसका वीडियो बनते ही हड़कंप मचा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई बताया उसे सस्पेंड कर दिया गया लेकिन अभी तक कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से महिला अस्पताल बना दलाली का अड्डा गेट से लेकर ओपीडी तक आशा व महिला होमगार्ड मरीज पहुंचाने का लेती है शुल्क आखिर कब होगी सुनवाई
