नानक चौकी के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब खुले आम बेची जाती शराब माफिया सक्रिय
लखीमपुर:नगर गोला गोकर्ण नाथ कोतवाली के नानक चौकी के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब खुले आम बेची जाती शराब माफिया सक्रिय है जानकारी मिली है कि शराब माफिया खुले आम शराब की विक्री करते है मगर नानक चौकी पुलिस उनपर कोई कार्यवाई करते नजर नही आती है ये शराब विक्रेता और तथा कथित लोगो के साथ मिल जुल कर खुले आम शराब बेची जाती है चाहे भुसौरिया हो या जहांनपुर मगर पुलिस इनपर कोई भी कार्यवाई करने से कतराती रहती है आखिर क्या वजह है जो पुलिस कार्यवाई नही करती ये सवाल उठाता है।
